प्रोटोकॉल तोड़ जार्डन के किंग का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे मोदी

asiakhabar.com | February 28, 2018 | 2:20 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जार्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन की अगवानी के लिए प्रोटोकाल तोड़ा। जार्डन के किंग के स्वागत के लिए वह खुद एयरपोर्ट पहुंच गए। किंग अब्दुल्ला द्वितीय अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मजोशी के साथ उन्हें गले लगाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “मोदी ने प्रोटोकाल तोड़ते हुए किंग अब्दुल्ला द्वितीय से कहा कि आपका स्वागत है।” किंग अब्दुल्ला द्वितीय दूसरी बार भारत यात्रा पर आए हैं। इससे पहले वह 2006 में क्वीन रानिया के साथ भारत आए थे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय और नरेंद्र मोदी के बीच आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने और दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने पर बात होगी। इस दौरान रक्षा समेत कई अहम करार हो सकते हैं।

बुधवार को वह जार्डन के टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स में सहयोग बढ़ाने को लेकर आइआइटी दिल्ली जाएंगे। किंग अब्दुल्ला द्वितीय गुरुवार को इंडियन इस्लामिक सेंटर की ओर से विज्ञान भवन में आयोजित प्रोग्राम में व्याख्यान देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके सम्मान में भोज देंगे। इसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *