प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर को हरसंभव सहयोग का वादा किया

asiakhabar.com | April 25, 2020 | 11:43 am IST

आकाश खत्री

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
सिंगापुर को चिकित्सा उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने के लिये हरसंभव सहयोग का वादा
किया है। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लुंग ने बृहस्पतिवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इसमें कहा गया है कि दोनों
राजनेताओं ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों पर अपने-अपने विचारों का आदान-
प्रदान किया। दोनों राजनेताओं ने अपने-अपने देशों में महामारी और इसके आर्थिक एवं सामाजिक प्रभावों से निपटने
के लिए अपनाए जा रहे उपायों के बारे में एक-दूसरे से जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सा उत्पादोंसहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए सिंगापुर को हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने
सिंगापुर में भारतीय नागरिकों को दिए जा रहे व्‍यापक सहयोग के लिए भी सराहना की। बयान के अनुसार, दोनों
राजनेताओं ने वर्तमान संदर्भ में भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर विशेष बल दिया। दोनों राजनेता
कोविड-19 से उत्‍पन्‍न वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का समाधान करने के लिए आपसी सहयोग के साथ
काम करने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्तमान संकट के दौरान सिंगापुर के लोगों के अच्‍छे स्वास्थ्य और
खुशहाली के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *