वडनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा के अंतिम दिन अपनी जन्मस्थली मेहसाणा जिले के वडनगर पहुंचे और रोडशो किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार जब वडनगर पहुंचे तो उनके स्वागत में सड़क के दोनों ओर लोग पलकें बिछाए खड़े मिले। इस भावपूर्ण स्वागत से गदगद मोदी अपने एसयूवी के पैडल पर खड़े हुए और शहर के बाहर बने हेलीपैड से लेकर शहर के भीतर बने नये मेडिकल कॉलेज तक लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे।
प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत में पूरे शहर को बहुत सुन्दर सजाया गया है। रोड शो के रास्ते में जगह-जगह लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे और उनपर फूल बरसा रहे थे। स्थानीय लोगों ने मीडिया से कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि ‘‘माटी का बेटा’’ प्रधानमंत्री बना है और वर्षों बाद घर आ रहा है। गौरतलब है कि गुजरात में इसी वर्षांत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री की एक माह से भी कम समय में यह तीसरी गुजरात यात्रा है।
मोदी ने कल द्वारका और चोटिला में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिहाज से जीएसटी में किये गए बदलावों की भी तारीफ की।