प्रधानमंत्री मोदी की बैंकॉक में म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात

asiakhabar.com | April 4, 2025 | 4:47 pm IST

बैंकॉक/नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की। उन्होंने हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर एक बार फिर संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी एक्स पोस्ट पर कहा, ‘‘भारत इस कठिन समय में म्यांमार के भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।”
उन्होंने लिखा, ‘‘हमने भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कल थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा से मुलाकात की। उन्होंने रक्षा, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग की अपार संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर शिनावात्रा से हुई मुलाकात का विवरण साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ”थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री श्री थाकसिन शिनावात्रा से मिलकर बहुत खुशी हुई। उन्हें शासन और नीति निर्माण से संबंधित मामलों में व्यापक अनुभव है। वे भारत के बहुत अच्छे मित्र भी हैं और अटल जी के साथ उनके बहुत मधुर संबंध थे।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘श्री शिनावात्रा और मैंने भारत-थाईलैंड सहयोग और इससे हमारे संबंधित देशों के लोगों को किस तरह लाभ होता है, इस बारे में विस्तार से बात की। हमने रक्षा, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *