जम्मू। कठुआ के रसाना में आठ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा मंत्रियों से इस्तीफे लेने की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे हस्तक्षेप के बाद हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार हाईकमान के फैसले के बाद आगे की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में भाजपा व पीडीपी सरकार के समन्वयक व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने की।
इस मामले में कदम उठाने के लिए देश में जन दबाव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दबाव से कहीं अधिक कारगर रहा। पार्टी ने बिना समय गंवाए भाजपा के दो कैबिनेट मंत्रियों से इस्तीफा मांग लिया। अब शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव आगे की कार्रवाई करने के लिए भाजपा विधायक दल के साथ जम्मू में बैठक करेंगे।
दोपहर एक बजे के करीब यह बैठक उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह के आवास पर होगी। इन हालात में पार्टी ने कश्मीर दौरे पर गए भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल को भी शुक्रवार दोपहर जम्मू बुला लिया। कौल को शनिवार कारगिल के दौरे पर जाना था। दूसरी ओर पीडीपी भी शनिवार दोपहर श्रीनगर में राज्य कार्यकारिणी की बैठक करेगी। भाजपा के दो मंत्रियों के इस्तीफे लिए जाने से पीडीपी के तेवर नरम हुए हैं।
माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान के इस कदम से भाजपा-पीडीपी के बीच रसाना कांड को लेकर गहरा रही दरार कम होने के आसार हैं। दोनों पार्टियां बच्ची से दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पैरवी कर रही थी। फर्क सिर्फ इतना था कि भाजपा अपने आधार क्षेत्र में हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को समर्थन दे रही थी। पीडीपी इस पर अड़ी थी कि राज्य पुलिस की अपराध शाखा ही जांच करेगी। राज्य में मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग का जिम्मा है और पुलिस विभाग उनके अधीन है।