पीएम मोदी आज करेंगे आसियान देशों के नेताओं संग 9 द्विपक्षीय बैठकें

asiakhabar.com | January 24, 2018 | 4:10 pm IST

नई दिल्ली। भारत-आसियान सम्मेलन (25 जनवरी) से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के नेताओं के साथ नौ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। आसियान देशों के ये नेता गणतंत्र दिवस परेड में भी मुख्य अतिथि होंगे।

प्रधानमंत्री गुरुवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री नूयेन जुआन, फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ डुटेर्टे, म्यामांर की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के अलावा थाईलैंड, सिंगापुर और ब्रूनेई के नेताओं से बातचीत करेंगे। शुक्रवार को वह इंडोनेशिया, लाओस और मलेशिया के नेताओं से वार्ता करेंगे।

गौरतलब है कि आसियान में इंडोनेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, मलयेशिया, ब्रुनेई, थाइलैंड, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल हैं।

खबरों के अनुसार आसियान देशों के नेताओं के साथ होने वाली इस बैठक में आतंकवाद के अलावा सुरक्षा संपर्क बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। सभी 10 नेता 25 जनवरी को इंडिया आसियान कमेमरेटिव समिट में भी हिस्सा लेंगे।

आसियान के बाद पश्चिम एशिया पर ध्यान देंगे मोदी

आसियान देशों के नेताओं की मेजबानी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी फरवरी के दूसरे सप्ताह में संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और फलस्तीन की यात्रा करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *