जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में पाकिस्तान की ओर से सोमवार को हुए संघर्ष विराम के उल्लंधन और गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई जबकि 12 नागरिक घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी और मानकोट सेक्टर पर हुई गोलीबारी में एक पांच वर्ष की बच्ची और महिला की मौत हो गई जबकि अन्य 12 लोग घायल हो गए। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा पर पुंछ इलाके में हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया जिसकी पहचान टी एलेक्स लालमिनलम के रुप में हुई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि अन्य चार जवान घायल हुए थे जो अभी खतरे से बाहर हैं। सेना के सूत्र ने कहा कि सीमापर पुंछ इलाके में भारी गोलीबारी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पार से हुई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। मृतक महिला की पहचान सजाद बी के रुप में हुई है और वह कृष्णा घाटी के मंधेर इलाके की रहने वाली है तथा बच्ची की पहचान शोबिया सफीक (5) के रुप में हुई है। पुंछ के जिला अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा से सटे स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए नियंत्रण रेखा के पांच किमी दायरे में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।