दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता के साथ पीएम मोदी ने लि सेल्फी

asiakhabar.com | April 9, 2023 | 6:05 pm IST

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर टी.एस. मणिकंदन नामक विकलांग बीजेपी कार्यकर्ता के साथ एक सेल्फी शेयर कर लिखा है, एक स्पेशल सेल्फी। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ईरोड (तमिलनाडु) के रहने वाले मणिकंदन, बूथ अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने लिखा, सबसे प्रेरणादायक पहलू- वह अपनी रोजाना की कमाई का ठीक-ठाक हिस्सा बीजेपी को देते हैं।
तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मणिकंदन के साथ सेल्फी भी ली। इस सेल्फी को मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया और मणिकंदन को पार्टी का एक गौरवांवित कार्यकर्ता बताया।
पीएम ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर इस सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा- एक विशेष सेल्फी… चेन्नई में मैं थिरु एस मणिकंदन से मिला। वह इरोड के एक गौरवशाली कार्यकर्ता हैं, जो बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह एक दिव्यांग व्यक्ति हैं जो अपनी दुकान चलाते हैं।
सबसे उत्साहजनक बात यह है कि वह अपनी कमाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पार्टी को दान करते हैं। मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर थे। उन्होंने तेलंगाना में 11 हजार 300 करोड़ और तमिलनाडु में 5 हजार 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों से एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत और चेन्नई रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत की सौगात दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *