दमन-दीव में पीएम ने लॉन्च की 1000 करोड़ की योजनाएं, कहा- यह मिनी भारत

asiakhabar.com | February 24, 2018 | 5:28 pm IST

दमन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दमन पहुंचे जहां उन्होंने 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी। पीएमने दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा, ओडिशा-अमदाबाद और दीव के बीच उड़ान को लॉन्च किया। इसके अलावाजलशोधन संयंत्र, एक गैस पाइपलाइन, एक विद्युत उपकेंद्र, एक निगम बाजार, एक फुट ओवरब्रिज समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं।

इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं दमन के लोगों को सफाई के प्रति लगातार जागरूक रहने और उसे प्राथमिकता बनाए रखने के लिए कहना चाहता हूं। अगर सफाई है तो पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। यह देखना बहुत शानदार है कि कैसे दमन मिनी इंडिया बन चुका है। पूरे देश से लोग यहां रहते और काम करते हैं।

पीएम ने इस दौरान दमन को सौ प्रतिशत खुले में शौच मुक्त होने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि मैं यहां के लोगों और प्रशासन को इसके लिए बधाई देता हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *