जी-20 की डब्ल्यू-20 बैठक संपन्न

asiakhabar.com | February 28, 2023 | 5:13 pm IST
View Details

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में जी-20 शिखर
सम्मेलन की डब्ल्यू20 बैठक में भाग लेने के लिए 19 देशों और 15 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से आये
सभी प्रतिनिधि आज सुबह हेरिटेज टूर के लिए यहां पहुंचे। स्थानीय नगर निगम ने डब्ल्यू20 के
समापन दिवस के अवसर यह टूर आयोजित किया है।
वे हर्सुल टी पॉइंट और ताज होटल के रास्ते दिल्ली गेट, रंगिन गेट, काला दरवाजा, नवबत दरवाजा,
भड़कल गेट, बारापुला गेट जाएंगे। बारापुला गेट से बीबी का मकबरा जाने के रास्ते में औरंगाबाद की
गुफाएं भी उन्हें दिखाई गईं और गुफाओं से लौटने के बाद उन्हें बीबी-का-मकबरा दिखाया जाएगा।
हेरिटेज टूर से लौटने के बाद प्रातः काल के विषय पर विशेष सत्र होगा
महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास नीति और कानूनी ढांचे के विषयों पर चर्चा की जाएगी।

उसके बाद कार्यदल और प्रतिनिधियों की बैठक के बाद दोपहर में सभी प्रतिनिधि शहर से करीब 35
किमी दूर विश्व प्रसिद्ध एलोरा की गुफाओं का भ्रमण करेंगे। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम
के बाद इस समागम का समापन हो जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *