जिस उम्र में संस्कार सिखाने चाहिए, बच्चों को गाली सिखा रहीं कांग्रेस की शहजादी : योगी

asiakhabar.com | May 7, 2019 | 5:27 pm IST
View Details

आंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है। यूपी की
आंबेडकरनगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस
और एसपी-बीएसपी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। योगी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को
आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह बच्चों को गालियां सिखाती हैं। वहीं मायावती पर आंबेडकर के नाम पर
राजनीति करने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि बुआ-बबुआ की जोड़ी सिर्फ 23 मई तक है, उसके
बाद वे खुद एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे।
योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुंहनुचवा की तरह वोटकटवा है। कांग्रेस की महासचिव (प्रियंका गांधी) को
बच्चों से कहना चाहिए बेटा गाली नहीं देनी चाहिए, अच्छा आचरण करना चाहिए, बड़ों का सम्मान करना
चाहिए। जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों को गाली
सिखा रही हैं।
यूपी सीएम ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी
तरफ बुआ-बबुआ का दल है। बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी से सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह हैं
शिवपाल यादव। बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी पर शिवपाल यादव कहते हैं कि जब हमारी कोई बहन ही नहीं
तो बुआ कहां से आ गई। यह रिश्तेदारी लूट की रिश्तेदारी, दंगा कराने वाली, भ्रष्टाचारवाली, सुरक्षा में
सेंध लगाने वाली है। यह रिश्तेदारी सिर्फ 23 मई तक की ही है। उसके बाद बुआ और बबुआ एक दूसरे
पर आरोप लगाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने मायावती पर बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
योगी ने कहा कि भीमराव आंबेडकर को जो लोग गाली देते थे, मायावती उनके साथ मंच साझा कर रही
हैं। आंबेडकर के लिए अपशब्द कहने वालों के लिए वोट मांगती हैं। योगी ने जहां आंबेडकर के नाम पर

राजनीति करने का आरोप मायावती पर लगाया तो समाजवादी पार्टी पर डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम
पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोहिया के नाम पर समाजवादी पार्टी के एक
परिवार ने सबसे ज्यादा संपत्ति कमाई। राजनीति में परिवारवाद का लोहिया ने विरोध किया था, लेकिन
समाजवादी पार्टी परिवारवाद पार्टी हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *