चेन्नई, 24 अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के धड़े ने सोमवार को कहा कि वह दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने तथा पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला तथा उनके परिवार को पार्टी से बाहर निकालने की मांग पर कायम है। यहां संवाददाताओं से बातचीत में गुट के नेता के.पी.मुनुसामी ने कहा कि जयललिता की मौत से करोड़ों लोगों के मन में कई शंकाएं पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को जयललिता की मौत की सीबीआई जांच के आग्रह को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखना होगा। बीते साल अपोलो अस्पताल में जयललिता 75 दिनों तक भर्ती रहीं, जिस दौरान उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी गुप्त रखी गई। पांच दिसंबर, 2016 को उनका निधन हो गया। मुनुसामी के मुताबिक, एआईएडीएमके के सत्ताधारी गुट द्वारा गठित सात सदस्यों की कमेटी ने दोनों गुटों के बीच सुलह को लेकर बातचीत के लिए पार्टी के पन्नीरसेल्वम गुट को नहीं बुलाया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गुट के विभिन्न नेता विभिन्न विचार व्यक्त कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि कुछ अदृश्य ताकतें उन्हें निर्देशित कर रही हैं। मुनुसामी ने कहा कि शशिकला तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों को एआईएडीएमके से बाहर निकाला जाना चाहिए।