कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मार गिराए हैं। आतंकियों के हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है।
उत्तरी कश्मीर के लडूरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का शीर्ष आतंकी खालिद भी मारा गया है।
बडगाम मुठभेड़ में JCO शहीद
वहीं जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि द्रुंग गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रविवार मध्य रात्रि के बाद तुरंत ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
J&K में एनकाउंटर: सेना ने बारामूला में जैश कमांडर खालिद को किया ढेर
सूत्रों ने बताया, “घेराबंदी कड़ी किए जाने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं, जिसमें सुबेदार राज कुमार घायल हो गए और गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।”
एनकाउंटर के पीछे की कहानी: माशूका के बदले की आग में ढेर हुआ जैश कमांडर
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया और सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए।