बीजिंग। चीन ने आरोप लगाया है कि भारत का एक ड्रोन उसकी वायु सीमा में घुस आया था और इसके बाद क्रैश हो गया। यह दावा चीन के सरकारी मीडिया ने किया है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने चीनी सेना के पश्चिमी थिएटर कॉम्बेट ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर झांग शुइली के हवाले से कहा है कि भारत ने चीन की वायु सीमा का उल्लंघन किया है, हम इस पर कड़ी असंतुष्टी जताते हैं।
हालांकि, झांग ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि यह घटना कब और कहां हुई। झांग ने आगे कहा है कि चीनी सीमा के सैनिकों ने प्रोफेशनल और जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए ड्रोन की पहचान प्रक्रिया का पालन किया। बता दें कि पिछले महीनों भारत और चीन के बीच डोकलाम में पैदा हुआ तनाव अगस्त में ही खत्म हुआ है।