प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दाहेज में रैली के दौरान कहा कि कठिन सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है। बहुत से अर्थशास्त्री इस बात पर सहमत हैं कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। हमने अर्थव्यवस्था के लिए कड़े फैसले लिए हैं। राजकोषीय स्थिरता को कायम रखते हुए हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
दाहेज में पीएम मोदी ने कहा कि खोज-खोज कर फाइलें निकाल रहा हूं और जो प्रोजेक्ट दशकों से अटके हुए हैं उन्हें पूरा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भारत को ज्यादा और बेहतर पोर्ट्स की जरूरत है। हमें विश्वास है कि अकेले सागरमाला प्रोजेक्ट से 1 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।
इससे पहले भावनगर में पीएम मोदी ने समुद्री तट को देश की उन्नति और समद्धि का प्रवेश मार्ग बताया। मोदी ने कहा कि पिछले दशकों में केंद्र सरकारों ने समुद्री क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया और जहाजरानी एवं बंदरगाह क्षेत्र भी उपेक्षित रहा। हमारी सरकार ने समुद्री क्षेत्र में सुधार एवं जल आधारभूत संरचना के विकास के लिये सागरमाला परियोजना और 106 राष्ट्रीय जल मार्गों के निमार्ण का कार्य शुरू किया है।
भावनगर के घोघा और भरूच के दहेज के बीच 650 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) फेरी सेवा के पहले चरण का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने देश के परिवहन क्षेत्र के असंतुलन को दूर करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाया है। नयी पोत परिवहन नीति और नयी विमानन नीति तैयार की है। छोटे छोटे हवाई अडडों को सुधारने की पहल शुरू की है। इसके साथ ही अहमदाबाद और मुम्बई के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य आगे बढ़ाया है।
पूर्ववतीर् कांग्रेस नीत सरकार पर परोक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में जलमार्गों के सस्ता होने के बावजूद पिछली सरकारों के दौरान आजादी के बाद से देश में मात्र 5 जलमार्ग थे। बंदरगाह और सरकारी कंपनियां घाटे में चल रही थी। अब हमारी सरकार के प्रयासों से स्थिति में सुधार आ रहा है।
मोदी ने कहा, ये सारे प्रयास देश को 21वीं सदी की परिवहन प्रणाली प्रदान करेंगे जो न्यू इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।