गौरव त्यागी
कोलकाता। कोलकाता के पुलिस सहायक आयुक्त उदय शंकर बनर्जी का कोरोना वायरस से
संक्रमित होने के कारण शुक्रवार को यहां शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। कोलकाता में कोरोना वायरस
से संक्रमित होने के कारण अबतक नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है और उन सभी में से शंकर बनर्जी सबसे
वरिष्ठ थे। कोलकाता पुलिस ने श्री शंकर बनर्जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, “यह बताते हुए हम बेहद दुखी
है कि पुलिस सहायक आयुक्त उदय शंकर बनर्जी का वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण
यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।” कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने कहा, “दुख की
इस घड़ी में कोलकाता पुलिस पूरी तरह से दिवंगत अधिकारी के परिवार के साथ खड़ी हैं।” इससे पहले कोलकाता
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “कोलकाता पुलिस पुलिस सहायक आयुक्त उदय शंकर बनर्जी के असामयिक निधन पर
गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वह सेंट्रल डिवीजन में तैनात थे और कोरोना से संक्रमित थे। कोरोना के खिलाफ हमारी
लड़ाई में अंग्रिम पंक्ति पर तैनात थे। बहादुर दिल उदय शंकर बनर्जी को सलाम।” श्री उदय शंकर बनर्जी को कोरोना
से संक्रमित होने के बाद 17 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद उन्हें जवान रक्षा
प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी आज दोपहर को देसून अस्पताल में तीन बजकर पांच मिनट के
आस-पास मौत हो गयी। उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है और उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कोलकाता में पिछले तीन महीने के दौरान पुलिस निरीक्षक अभिज्ञान मुख़र्जी और सहायक पुलिस निरीक्षक तथा
अन्य कुछ कॉन्स्टेबलों की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो चुकी हैं।