नई दिल्ली। इटली से रविवार को भारत लाए गए 218 भारतीयों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली
के छावला इलाके में आईटीबीपी के पृथक केंद्र में ले जाया गया है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी हैं।एअर इंडिया की
मिलान से आई उड़ान सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची। इस उड़ान में
आए समूह में 211 छात्र हैं और शेष भारतीय नागरिक हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता
ने कहा, “मिलान से लाए गए सभी 218 लोगों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला में हमारे पृथक केंद्र में ले
जाया जा रहा है। वे पृथक रहने की प्रक्रिया के तहत एक पखवाड़े तक वहां रहेंगे।”इससे पहले इस केंद्र में चीन के
वुहान से निकाल के लाए गए भारतीयों और विदेशियों के दो समूहों को रखा गया था। इनमें कुल 518 लोग
शामिल थे।प्रवक्ता ने कहा कि आईटीबीपी केंद्र में पहले की तरह ही डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम और अन्य स्टाफ
होगा। साथ ही, उनके लिए खाने, मेडिकल परीक्षण और इनडोर मनोरंजन की सुविधा होगी।