कोरोना वायरस : इटली के 14 नागरिकों को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया

asiakhabar.com | March 5, 2020 | 5:02 pm IST

आकाश खत्री

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के
एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बृहस्पतिवार सुबह एक
बयान जारी कर कहा कि ये मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के
अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है। इन मरीजों का इलाज कर रही मेडिकल टीम ने सुरक्षा के सभी उपाय कर रखे हैं।
अस्पताल की इस मंजिल पर इस्तेमाल किए जा रहे सभी सामान को अलग रखा गया है। बयान में बताया गया है

कि अस्पताल के बाकी कामकाज सामान्य तरीके से चल रहे हैं और मरीजों, यहां आने वाले लोगों या कर्मचारियों
को कोई खतरा नहीं है। इटली के 21 पर्यटकों और उनके तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को कोरोना वायरस की चपेट
में आने के बाद बुधवार को आईटीबीपी के अलगाव केंद्र से यहां लाया गया था। वायरस से संक्रमित इटली के एक
जोड़े का जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि
विदेशियों को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल और राष्ट्रीय राजधानी के एक केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि
भारतीयों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *