कोच्चि। तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क विभाग के
अधिकारियों ने राज्य के दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेशों से आए यात्रियों से लाखों रुपये कीमत के
मोबाइल फोन और सोना जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई शनिवार रात को हुई। चार
यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त सुमित कुमार ने
बताया कि अधिकारियों ने कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो बक्से बरामद किए जिनमें सोने के
चार बिस्कुट छुपाकर रखे हुए थे। दुबई से आ रहे इस पार्सल को इमरजेंसी लैम्पों के हेडलैम्प में छुपाकर
रखा गया था। जब्त किए गए 930 ग्राम सोने का मूल्य करीब 30 लाख रुपये है। कुमार ने बताया कि
कोझिकोड पर दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट के
अधिकारियों ने कोचिन हवाई अड्डे पर कुआलालंपुर के रास्ते चीन से आ रहे एक यात्री से 3,56,300
रुपये कीमत के 16 फोन और अन्य एक्सेसरीज बरामद किए। कुमार ने बताया कि एअर इंडिया के
विमान से दुबई से आ रहे एक यात्री से 125.82 ग्राम सोने के गहने जब्त किए गए हैं।