बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं। शीर्ष अदालत के आदेश के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे… बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास 100 प्रतिशत सहयोग एवं समर्थन है।’
येदियुरप्पा ने कहा कि इन सब राजनीतिक खेलों के बीच, हम कल बहुमत साबित करेंगे। हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे। येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 112 विधायकों को समर्थन चाहिए। राज्य की 222 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा को 104 सीटों में जीत मिली है और उसे उम्मीद है कि कांग्रेस तथा जद ( एस ) के नव निर्वाचित विधायक अपनी पार्टी छोड़ येदियुरप्पा सरकार का समर्थन कर सकते हैं।