नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज से भारत के सात दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक हुई, जिसमें रक्षा और आतंकवाद से जुड़े मुद्दों के साथ दोनो देशों के बीच कारोबार को बढ़ाने पर विचार किया गया।
भारत यात्रा के दौरान यहां भी जाएंगे ट्रूडो-
अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्रूडो राजधानी दिल्ली के अलावा आगरा,अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। जस्टिन ट्रूडो ताजमहल के दीदार करने के बाद हरमंदिर साहिब और गुजरात में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
कनाडा में सिखों पर हो रही हिंसा पर चर्चा-
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों के बारे में भारत अपनी चिंता जाहिर कर सकता है। ट्रूडो पर खालिस्तान समर्थकों के प्रति नरमी बरतने के आरोप लगे हैं। कनाडा में सिखों पर हो रही हिंसा को लेकर भी चिंता जताई गई है। प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष ट्रूडो के समक्ष कनाडा में सिखों पर हो रहे नस्लीय हिंसा के मसले को उठाएगा।
आर्थिक भागीदारी समझौते पर भी वार्ता-
दोनों देशों के बीच लंबित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर भी वार्ता होगी। पिछले दो वर्षों में भारत में कनाडा का निवेश तकरीबन 15 अरब अमेरिकी डॉलर का है और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते होने की संभावना है। दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने ट्रूडो और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैठक से पहले उनके लिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों के विस्तार की भूमिका तैयार की।
प्रधानमंत्री के रूप में ट्रूडो पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की 2015 में कनाडा यात्रा के दौरान ट्रूडो से मुलाकात लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर हुई थी। ट्रूडो नवंबर 2015 में सत्ता में आए थे। पिछले 18 महीने में ट्रूडो सरकार के 11 मंत्री भारत आ चुके हैं।