एयर चीफ मार्शल बोले, ‘शॉर्ट नोटिस’ पर युद्ध के लिए तैयार है वायुसेना

asiakhabar.com | October 8, 2017 | 4:57 pm IST

नई दिल्ली। वायुसेना ने रविवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपना 85वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने वायुसैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वायुसेना कम समय में ही युद्ध करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि युद्ध हो या फिर कोई प्राकृतिक आपदा वायुसेना देशवासियों की सेवा के लिए हरदम तैयार है। वे वायुसैनिकों को ऐसे समय में संबोधित कर रहे थे जब डोकलाम को लेकर भारत और चीन में तनातनी चल रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिकाल के दौरान लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टर्स का दुर्घटनाग्रस्त होना चिंता का विषय है। शुक्रवार को ही अरूणाचल प्रदेश में वायुसेना का ही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 5 वायुसेनाकर्मी और 2 थलसेना के जवान शहीद हो गए थे।

इस मौक पर शहीद हुए सभी सैनिकों को वायुसेना प्रमुख ने श्रद्धांजलि अर्पित की। एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा कि ये हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त इसलिए हुआ क्योंकि उसका ‘टेल-रोटर’ टूट गया था। हालांकि मामले की जांच चल रही है।

इस दौरान वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन भी किया गया़ सुखोई, जगुआर, मिराज, मिग, तेजस लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट किया और हवा में कलाबाजियां दिखाई। इसके अलावा मालवाहक विमान सी17 ग्लोबमास्टर और सी130 जे सुपरहरक्युलिस और हेलीकॉप्टर्स ने भी अपना दमखम दिखाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *