नई दिल्ली। देश ही नहीं विदेशों में परेशान हो रहे भारतीयों की मदद के लिए सदैव तत्पर नजर आने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने एक बार फिर एक बेबस मां की मदद की है। यह मां अपने बेटे के शव के साथ कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर फंस गई थी जिसके बाद सुषमा स्वराज उसकी मदद की।
खबरों के अनुसार यह महिला अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी, लेकिन कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अचानक उसके बेटे की मौत हो गई। इसके बाद वह बेबस मां एयरपोर्ट पर ही फंस गई। इसके बाद एक नेटिजेन ने ट्वीट कर विदेश मंत्री को इसकी जानकारी देते हुए सहायता की गुहार लगाई।
ट्वीट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुषमा स्वाराज ने कुआलालंपुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शव सरकार के खर्चे पर भारत लाया जाएगा। सुषमा ने बाद में ट्वीट किया, “भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मां और उसके बेटे के शव के साथ मलेशिया से चेन्नई आ रहे हैं। शोक संपतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।” सुषमा स्वराज के इस कदम की हर तरफ एक बार फिर तारीफ हो रही है।