एग्जिट पोल पर बोलीं रक्षा मंत्री- BJP को शुरू से था गुजरात में जीत का विश्वास

asiakhabar.com | December 15, 2017 | 5:52 pm IST

नई दिल्ली। गुजरात में गुरुवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया। अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसका फैसला तो 18 दिसंबर को होगा, लेकिन मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न एजेंसियों और मीडिया समूहों के एक्जिट पोल में भाजपा को विजयी घोषित कर दिया गया।

एक्जिट पोल को लेकर रक्षा मंत्री और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी पार्टी को शुरू से ही जीत का विश्वास था। सीतारमण ने कहा, ‘पिछली कुछ सरकारों में हमारे अच्छे कार्यो के कारण मतदाताओं ने अपना विश्वास हम पर जताया है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए हम और अधिक काम करेंगे।’

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, इसका फैसला तो 18 दिसंबर को होगा

वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओझा ने एक्जिट पोल को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि आप कैसे इन पर विश्वास कर सकते हैं। हमने बिहार, तमिलनाडु, पंजाब में भी एक्जिट पोल देखे थे। सभी गलत साबित हुए थे। ऐसे में कैसे एक्जिट पोल पर भरोसा किया जा सकता है। हम असली परिणामों के लिए 18 दिसंबर का इंतजार करेंगे। निश्चित रूप से गुजरात में हम सरकार बनाने जा रहे हैं।’

भाजपा के दबाव में हुए एक्जिट पोल गलत: भरतसिंह सोलंकी

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने एक्जिट पोल को बकवास बताया है। उन्होंने कहा, ‘ये पूरी तरह से गलत हैं। बिहार, गोवा, पंजाब और दिल्ली में भी एक्जिट पोल सामने आए थे। यह भी वैसा ही एक्जिट पोल है, जो भाजपा के दबाव में किया गया है।’

जानबूझकर दिखाई जा रही भाजपा की जीत: हार्दिक पटेल

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने दावा किया कि एक्जिट पोल में जानबूझकर भाजपा की जीत दिखाई जा रही है। ऐसा इसलिए कि मतगणना के बाद कोई ईवीएम में गड़बड़ी पर शंका न कर सके। यह पुरानी चाल है। वास्तव में चुनाव यदि सही ढंग से हुए होते तो भाजपा के जीतने के प्रमाण नहीं दिखते। सत्यमेव जयते।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *