इंदौर, 25 मई । उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में मारे गए तीर्थ यात्रियों के शव एयर इंडिया के विशेष विमान से इंदौर लाए गए। घायल यात्री भी विमान से इंदौर पहुंचे। विमानतल पर जैसे ही शवों को उतारा गया, परिजनों की आंखों से आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतकों के गृह नगर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। घायलों का उपचार करने की जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास मंगलवार शाम हुई यात्री बस दुर्घटना में मप्र के इंदौर-धार जिले के 24 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। मरने वालों में पांच दंपति शामिल हैं। मृतकों के शव लेकर विशेष विमान इंदौर विमानतल पहुंचा जहां शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।