नई दिल्ली, 29 मई। आधार कार्ड को लेकर विपक्ष की ओर से लगाये जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यहां कहा कि आधार पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में यहां कहा कि गरीब तबके से जुड़े लोगों को आधार और उसके लागू किए जाने से कोई समस्या नहीं है। वह इससे जुड़े सभी भ्रम हटा देना चाहते हैं जिस पर कांग्रेस हमेशा शिकायत करती है। आधार मजबूत, सुरक्षित और पूरी तरह से जवाबदेह माध्यम है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आधार से जुड़े डाटा की सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून बनाने वाले प्राधिकरण हैं। हम देश की जनता के प्रति जवाबदेह हैं। अगर कुछ गड़बड़ होती है तो कानून व्यवस्था उसे ठीक करने के लिए है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि गरीब को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता।