आंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करने मेट्रो से पहुंचे पीएम

asiakhabar.com | April 14, 2018 | 4:40 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में सफर किया। लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से वह येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) मेट्रो में सवार हुए और डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने अलीपुर रोड पहुंचे। इससे पहले भी वह सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पांच बार मेट्रो में सफर कर चुके हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार, उन्होंने लोक कल्याण मार्ग से शाम 5ः41 बजे मेट्रो पकड़ी और शाम 6ः01 बजे विधानसभा मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां से वह आयोजन स्थल तक पहुंचे। डीएमआरसी का कहना है कि उनके सफर के दौरान येलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य रहा।

उन्होंने जिस मेट्रो में सफर किया उसमें अन्य यात्री भी सवार थे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की। कई यात्रियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री ने वापसी में भी मेट्रो ट्रेन में सफर किया। वह विधानसभा मेट्रो स्टेशन पहुंचे और वहां से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए।

इससे पहले मेट्रो से सफर कर चुके हैं मोदी

24 अप्रैल 2015: एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर धौला कुआं से द्वारका सेक्टर 21 तक नेशनल इंटेलीजेंस एकेडमी का शिलान्यास करने गए। उनके साथ मेट्रो में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।

6 सितंबर 2015: बदरपुर-एस्कॉर्ट्स मुजेसर फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने मेट्रो से गए। तब उन्होंने जनपथ से बाटा चौक तक और फिर वापसी में बाटा चौक से केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो में यात्रा की थी।

25 जनवरी 2016 : फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ लोक कल्याण मार्ग से अरजन गढ़ मेट्रो स्टेशन तक और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से जोरबाग तक मेट्रो में सफर किया।

10 अप्रैल 2017: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ मेट्रो में मंडी हाउस से अक्षरधाम मंदिर तक सफर किया।

25 दिसंबर 2017: मजेंटा लाइन के उद्घाटन के दौरान उन्होंने बोटेनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी तक मेट्रो से गए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *