अमेरिकी हमले के बाद तुर्की ने सीरिया को घोषित किया नो फ्लाई जोन

asiakhabar.com | April 8, 2017 | 12:50 pm IST
View Details

अंकारा, 07 अप्रैल। सीरिया पर अमेरिकी हमले के बाद तुर्की ने सीरिया में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। तुर्की ने यह फैसला अमेरिका के हाल ही में सीरिया के एयरबेस पर किए मिसाइल अटैक के बाद लिया है। अमेरिका ने यह हमला सीरिया में पिछले दिनों हुए रासायनिक हमले के बाद किया है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।

तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप तैय्यप इर्दोगन के प्रवक्ता इब्राहिम कालीन ने एक बयान में कहा कि सीरिया में बढ़ते खतरे के मद्देनजर इस तरह का फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि सीरिया में हो रहे लगातार नरसंहार को रोकने के लिए जरूरी हो गया है कि यहां नो फ्लाई जोन घोषित किया जाए और बिना देर किए हुए सुरक्षित जोन बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए भीषण रासायनिक हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किए गए विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के? इस संबंध में एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए। संयुक्त राष्ट्र ने औपचारिक तौर पर इस भीषण रासायनिक हमले की जांच शुरू कर दी है। दुनिया भर के नेताओं ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *