अमेरिकी रक्षामंत्री ने की राजनाथ सिंह से बात, कश्मीर पर उनसे कही ये बात

asiakhabar.com | August 21, 2019 | 12:17 am IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पेर से मंगलवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान राजनाथ ने मार्क एस्पर को अमेरिका के रक्षा मंत्री के तौर पर नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने की नई दिल्ली की तारीफ

अमेरिकी रक्षा मंत्री जम्मू कश्मीर को लेकर हाल के दिनों में जो घटनाक्रम हुई उसमें भारत के पॉजिशन को लेकर उन्होंने नई दिल्ली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का एक आंतरिक मामला है। मार्क एस्पर ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे को द्विपक्षीय तरीके से सुलझा लिया जाएगा।

राजनाथ ने अमेरिके से मिल रहे समर्थन को सराहा

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री के सामने सीमा पार आतंकवाद और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के भारतीय प्रयासों में अमेरिकी से मिल रही मदद पर बात की। राजनाथ ने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है और इसका मकसद जम्मू कश्मीर के लोगों के आर्थिक विगकास, लोकतंत्र और वहां के लोगों में संपन्नता लाने के लिए किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *