नई दिल्ली। अतुल माहेश्वरी छात्रवृति-2018 सम्मान समारोह शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। समारोह में सात राज्यों के 38 होनहार विद्यार्थियों को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगी। अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2018 के विजेता रहे इन 38 विद्यार्थियों को रक्षामंत्री अपने निवास स्थान पर सम्मानित करेंगी। इसमें 36 सामान्य छात्र व दो विशेष छात्र शामिल हैं। सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों की सूची में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश के छात्र शामिल हैं। बता दें कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2018 के लिए डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसी परीक्षा के आधार पर 38 विजेता छात्र चयनित किए गए हैं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति-2018 पाने वाले विद्यार्थियों के परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से कम है और यह सभी छात्र अपने-अपने राज्य शिक्षा बोर्ड के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं।