न्यूयार्क। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर और मारिया शारापोवा मंगलवार को यहां अपने अपने मुकाबले हारकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला एकल वर्ग से बाहर हो गए। पांच बार के चैंपियन फेडरर न्यूयार्क में खिताब के 10 साल के सूखे को खत्म करने में नाकाम रहे और उन्हें आस्ट्रेलिया के दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी जान मिलमैन ने 3-6, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से हराया।
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर की अमेरिकी ओपन के 41 मैचों में शीर्ष 50 से बाहर के खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली हार है। फेडरर को हालांकि अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने 77 सहज गलतियां की और 10 डबल फाल्ट भी किए। फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘काफी गर्मी थी। मुझे लग रहा था कि मुझे बिलकुल भी हवा नहीं मिल रही है। मुझे लगातार पसीना आ रहा था जो बढ़ रहा था जिससे मैं लगातार असहज होता चला गया।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मैच खत्म हुआ तो मैं खुश था।’ फेडरर ने कहा, ‘जान इससे बेहतर तरीके से निपटने में सफल रहा। वह ब्रिसबेन में रहता है जो दुनिया के सबसे उमस भरे स्थानों में से एक है।’ वर्ष 2013 में टामी रोब्रेडो के खिलाफ चौथे दौर में शिकस्त के बाद अमेरिकी ओपन में यह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर का सबसे खराब प्रदर्शन है। इसके साथ ही नोवाक जोकोविच और फेडरर के बीच क्वार्टर फाइनल भिड़ंत की संभावना भी खत्म हो गई। जोकोविच को अब मिलमैन से भिड़ना होगा।
जोकोविच ने एकतरफा मुकाबले में गैरवरीय जाओ सोसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विंडलडन में 13वें ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ खिताब के 54 हफ्ते के सूखे को समाप्त करने वाले जोकोविच ने कहा कि वह दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी सोसा को सीधे सेटों में हराकर राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि तापमान एक बार फिर काफी अधिक हो गया था। सातवें वरीय मारिन सिलिच भी बेल्जियम के डेविड गोफिन को सीधे सेटों में 7-6 (8/6), 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे जहां उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा जिन्होंने जर्मनी के अनुभवी फिलिप कोलश्रेबर को 6-3, 6-2, 7-5 से हराया।
दूसरी तरफ महिला एकल में 2006 की चैंपियन शारापोवा को लगातार दूसरे साल न्यूयार्क में प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। स्पेन की सुआरेज नवारो ने अपने 30वें जन्मदिन का जश्न पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा के खिलाफ 6-4, 6-3 की जीत के साथ मनाया। शारापोवा ने अपना पिछला ग्रैंडस्लैम पेरिस में 2014 में जीता था।