नयी दिल्ली। चार बार के एशियाड स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज जसपाल राणा का मानना है कि मनु भाकर और अनीश भानवाला जैसे युवाओं पर अपेक्षाओं का अधिक बोझ डालना सही नहीं है और वे एशियाई खेलों में इसके बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। भाकर 16 बरस की है जबकि अनीश की उम्र 15 साल है। दोनों ने राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण जीता था। अनीश सीनियर टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं जबकि भाकर भोपाल में भारत के जूनियर राष्ट्रीय कोच राणा के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। राणा ने कहा, ‘‘हर कोई इन दोनों बच्चों से काफी अपेक्षायें लगाये बैठा है। उन पर बहुत ज्यादा फोकस है जो सीनियर्स पर होना चाहिये। दोनों अभी बहुत छोटे हैं। इस तरह की तवज्जो से ध्यान भटक सकता है।”उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि दोनों एशियाड में पदक नहीं जीत सकते। लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा एशियाई खेलों की तुलना में आसान होती है। हमें चीनी खिलाड़ियों का सामना करना है जो हारना पसंद नहीं करते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर्स को जूनियर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिये। यदि जूनियर स्तर पर 15.20 अच्छे निशानेबाज हैं जो यही स्तर सीनियर स्तर पर भी होना चाहिये। इन बच्चों को सुर्खियों से दूर रखना चाहिये। ये दोनों इतने सारे समारोहों में भाग ले रहे हैं जो इस स्तर पर नहीं होना चाहिये।’’