वाशिंगटन, 29 मई । अमेरिका आने जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लैपटॉप लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगाने पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन विचार कर रही है। यह बात अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री सचिव जॉन केली ने बताया। रविवार को फॉक्स न्यूज पर केली से पूछा गया कि क्या वह मौजूदा प्रतिबंध से अमेरिका में और बाहर की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वाले प्रतिबंध को विस्तारित करेंगे तब उन्होंने कहा, शायद कर सकता हूं। मार्च में घोषित प्रतिबंध वाले इस कदम के विस्तार से 10 शहरों से प्रतिदिन उड़ान भरने वाले 50 उड़ानों पर प्रभाव पड़ेगा, मुख्यतः मध्यपूर्वी क्षेत्र प्रभावित होगा। इस प्रतिबंध के बाद यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट व अन्य डिवाइसेज ला पाना संभव नहीं होगा। स्मार्टफोन से बड़े आकार वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक्स की चेकिंग अनिवार्य होगी। यह बैन 10 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू होता है। ये एयरपोर्ट हैं- अम्मान, जॉर्डन, कुवैत सिटी, कुवैत, काहिरा, इस्तांबुल, जेद्दा और रियाध, सऊदी अरब, कासाब्लांका, मोरक्को, दोहा, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में दुबई और अबू धाबी। सभी विदेशी एयरलाइंस की प्रतिदिन वाली 50 उड़ानें प्रभावित होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रतिबंध का विस्तार किया जाएगा जो यूरोपीय संघ से आने वाले विमानों पर भी लागू होगा। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि प्रारंभिक प्रतिबंध किसी भी विशेष खतरे या चेतावनी के आधार पर नहीं लागू किया गया लेकिन जेटलाइनर्स को निशाना बनाने वाले चरमपंथी लंबे समय से चिंता का कारण हैं।