ट्रंप प्रशासन में सर्वाधिक वेतन पाने वाली 5 महिला स्टाफ हुईं शामिल

asiakhabar.com | May 29, 2017 | 5:25 pm IST
View Details

न्यूयार्क, 29 मई । महिला सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम उठाते हुए ट्रंप प्रशासन के सर्वाधिक वेतन पाने वाले 28 कर्मचारियों में पांच महिलाएं भी शामिल की गयी हैं। यह विकास का कदम डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी अडवाइजर के.टी. मैकफारलैंड के इस्तीफे के बाद उठाया जाएगा। अपने कैबिनेट सदस्यों की नियुक्ति को लेकर ट्रंप पर निगाह रखी जा रही है जिसके लिए आलोचकों का कहना है कि केवल पुरुषों को ही उजागर किया जा रहा है। हालांकि ट्रंप के वरिष्ठ काउंसलर केलयान कॉनवे ने विरोध कर रहे आलोचकों के सामने यह उदाहरण रखा। कॉनवे ट्रंप के कैंपेन मैनेजर भी थे। कॉनवे ने स्पष्ट किया कि महिला स्टाफ को भी देखा गया है और उनकी आवाज भी सुनी गयी उनसे उनके विचार और आइडिया के बारे में पूछा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *