नयी दिल्ली। मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड के विरोध में राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों से अपील है कि हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिये आज जंतर मंतर पर शाम पांच बजे जरूर आयें।’’
केजरीवाल स्वयं इस धरने में शामिल होने की सहमति पहले ही दे चुके हैं। भारत माता की बेटियों की सुरक्षा की मांग करते हुये जंतर मंतर पर राजद द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में तेजस्वी और केजरीवाल के साथ ही अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शरीक होंगे। इस दौरान प्रदर्शन के बाद मुजफ्फरपुर सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने की मांग करते हुये ‘कैंडिल मार्च’ भी आयोजित किया गया है।
केजरीवाल से पहले तेजस्वी ने भी आज सुबह दिल्ली वालों से प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारत माता की बेटियों की सुरक्षा और प्रतिष्ठा सुनिश्चित करने के लिये दिल्ली वाले आज शाम जंतर मंतर पर एकत्र हों।’