Line of Actual Control पर संबंधों में सुधार चाहती हैं भारत और चीन की सेना

asiakhabar.com | August 2, 2018 | 5:34 pm IST
View Details

श्रीनगर। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत और चीन की सेनाओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति और रिश्तों में सुधार की परस्पर इच्छा व्यक्त की है। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चीन के पीएलए दिवस के मौके पर कल पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्डो बैठक स्थल पर चीनी खेमे में औपचारिक बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) हुई।’’उन्होंने कहा कि औपचारिक बीपीएम की शुरूआत प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वजों की सलामी के साथ हुई।प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने औपचारिक संबोधन में शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और सीमा पर कार्यकारी स्तर पर रिश्तों में सुधार के लिये इच्छा जताने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद चीनी संस्कृति और वहां की परंपरा को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।’’उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्र और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *