टम्पा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बातचीत की पेशकश पर ईरान की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के बावजूद उनका मानना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत बहुत जल्द होगी।
ट्रंप ने फ्लोरिडा के टम्पा में कल एक रैली के दौरान कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि वह (ईरान) हमसे बहुत जल्द बातचीत करने वाले हैं।” साथ ही उन्होंने कहा, “और बातचीत नहीं भी कर सकते हैं और वह भी ठीक है।
”इस मौके पर एक बार फिर उन्होंने वैश्विक ताकतों के साथ ईरान के “भयावह, एकतरफा” परमाणु समझौते पर निशाना साधा। गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका को इस समझौते से अलग कर लिया है।