सुरक्षा कारणों से सरकारी आवास में रहेंगे इमरान खान: रिपोर्ट

asiakhabar.com | August 1, 2018 | 5:15 pm IST

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद स्थित मिनिस्टर एन्कलेव के एक घर को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान का सरकारी आवास घोषित किया जाएगा। खान के निजी आवास सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है, इसलिए उन्हें सरकारी आवास दिया जाएगा।

यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। देश में 25 जुलाई को हुये आज चुनाव में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेशनल एसेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। खान (65) 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। खान ने 26 जुलाई को अपने विजय भाषण में घोषणा किया था कि वह प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल अपने आवास के रूप में नहीं करेंगे और उनकी पार्टी बाद में इसपर फैसला करेगी।

समाचारपत्र ‘डॉन’ ने खबर दी है कि चुनावों में पीटीआई को बढ़त मिलने के तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने खान को वीवीआईपी प्रोटोकॉल और सुरक्षा देना शुरू कर दिया। खान के बनिगला आवास के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने खान के बनिगला आवास का दौरा किया और पहाड़ियों सहित घर और इसके आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *