वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ काम कर रहा है ताकि ईरान पर अपने व्यवहार में बदलाव लाने के लिए दबाव डाला जा सके। व्हाइट हाउस ने यह बात कही। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेताया था कि अमेरिका को धमकी देने के लिए उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव हॉगन गिडले का यह बयान आस्ट्रेलियाई मीडिया में आई इन अपुष्ट खबरों के बाद आया है कि अमेरिका ईरान पर हमले की तैयारी कर रहा है।गिडले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकता। आप इस बारे में रक्षा विभाग से पूछो। मैं सिर्फ यह कह सकता है कि राष्ट्रपति (ट्रम्प) ईरान को लेकर आज जहां खड़े हैं उसको लेकर वह पूरी तरह स्पष्ट हैं। ट्रंप ने हसन रुहानी को सोमवार को चेताया था कि यदि ईरान ने अमेरिका को फिर से धमकी दी तो उसे ऐसे नतीजे भुगतने होंगे जो वह पूर्व में झेल चुका है। इससे कुछ घंटे पहले ही ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिका को आगाह किया था कि अमेरिका के इस तरीके के रुख से सबसे बड़ा युद्ध हो सकता है। रुहानी ने ट्रंप को चेताया था कि वह शेर की पूंछ से खेलना बंद करे, नहीं तो बाद में आपको इसका पछतावा होगा।