पाकिस्तान में कर्मचारियों की कमी के चलते बैंककर्मी करेंगे चुनाव ड्यूटी

asiakhabar.com | July 14, 2018 | 5:17 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। चुनाव ड्यूटी में लिए कर्मचारियों की कमी के चलते पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार बैंककर्मी आम चुनावों में अपनी सेवाएं देंगे। मीडिया की रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र ‘ डॉन ’ की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक कर्मचारियों की सेवाएं लेने का निर्णय पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने लिया है और स्टेट बैंक को इस आशय की सूचना दे दी है।

स्टेट बैंक ने देश के बैंकों को अपने कर्मचारियों को 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण की अधिसूचना जारी की है। एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रकिया सिंध में शुरू हो चुकी है और कर्मचारियों को शीघ्र प्रशिक्षण दिया जाएगा। समाचार पत्र ने अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘ पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार बैंकरों को मतदान के दिन सेवाएं देने के लिए कहा गया है।

प्रांतीय चुनाव आयुक्तों को स्टेट बैंक से सहयोग करने को कहा गया है ताकि चुनाव कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए बैंकरों की सेवाएं ली जा सकें। ईसीपी के अनुमान के मुताबिक चुनाव के लिए 7,35,000 स्वयंसेवियों की आवश्यकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *