तलाक देने के बाद रजिया को पति ने किया प्रताड़ित, गिरफ्तार

asiakhabar.com | July 14, 2018 | 4:55 pm IST
View Details

बरेली। तलाक देने के बाद रजिया को घर में कैद रखकर जुल्म ढहाने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। रजिया की जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। उसका एक बेटा भी है, जिसकी परवरिश का जिम्मा मौसी ने संभाला है। बरेली के एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बताया कि तलाक देने के बाद रजिया को घर में कैद रखकर जुल्म ढहाने के आरोपी शौहर नईम को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली में रहकर चप्पल कारखाना चलाने वाले पति नईम को पुलिस ने किसी तरह बरेली बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। 12 जुलाई को नईम के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। बरेली के मुहल्ला कटघर के नईम से रजिया की शादी 13 साल पहले हुई थी। मौत से पहले रजिया का आरोप था कि ससुराल में शौहर समेत सभी ने उस पर जुल्म ढहाये। तलाक देने के बाद कैद कर लिया। भूखा रखा, खाना नहीं दिया। जिससे रजिया हड्डियों का ढांचा बन गई। जिला अस्पताल प्रशासन बामुश्किल उसे भर्ती करने के लिए राजी हुआ था। चंद दिन बाद ही उसकी मौत हो गई थी।

हालांकि नईम का कहना है कि उसने रजिया को तलाक नहीं दिया था। वह दिल्ली में था तो रजिया तीन माह की गर्भवती थी। मायके में ही उसका किसी कारण से गर्भपात कराया गया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी थी। उसने उसे इलाज के लिए इज्जतनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अपना खून भी दिया। बावजूद उसके मायके वालों ने जब उसपर दहेज का मुकदमा करा दिया तो वह रजिया से दूर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *