द्वितीय आने पर स्कूल प्रबंधकों ने किया शुभम को सम्मानित

asiakhabar.com | May 26, 2017 | 4:24 pm IST
View Details

फरीदाबाद, 25 मई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा परीणाम में फरीदाबाद जिले में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले के.डी. स्कूल के छात्र शुभम को आज स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन अजय यादव ने शुभम को 96.4 प्रतिशत अंक हासिल करने पर उन्हें पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शुभम ने फरीदाबाद में द्वितीय स्थान हासिल करके न केवल स्कूल, बल्कि अपने माता-पिता व जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है और ऐसे प्रतिभाशाली छात्र से अन्य छात्रों को भी सीख लेनी चाहिए और बेहतर पढ़ाई करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हौंसला व जज्बा बुलंद हो तो मनुष्य कुछ भी हासिल कर सकता है और ऐसा ही कुछ शुभम ने कर दिया है, जिसने पूरे फरीदाबाद के उच्च स्कूलों के छात्रों को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। इस उपलब्धि पर श्री यादव ने शुभम के माता पिता को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस बार स्कूल के दसवीं कक्षा के कुल 113 छात्रों में से जहां 12 छात्रों ने मैरिट हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं 63 छात्र-छात्राओं ने फस्ट डिवीजन हासिल की है। गौरतलब है कि पर्वतीया कालोनी स्थित केडी पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम ने फरीदाबाद जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए 500 में से 480 अंक प्राप्त किए। इस मौके पर पर शुभम के माता पिता ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के अध्यापकों व प्रबंधकों को देते हुए कहा कि शुभम बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर था और सदैव उसने स्कूल जाने से कभी मन नहीं चुराया और आज यही नतीजा रहा कि उसने इतने अंक हासिल यह कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद जताते है कि भविष्य में भी शुभम ऐसे ही पढ़ाई करते हुए जिंदगी में बेहतर मुकाम हासिल करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *