लंदन। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना देना नहीं है कि आप कितने सफल हैं। ईएस मैगजीन को दिए साक्षात्कार में ‘‘पद्मावत’’ की अभिनेत्री ने उस समय अवसाद से अपनी जंग को याद किया जब वह अपने करियर के शीर्ष पर थीं।
दीपिका ने कहा, 2014 में बहुत कुछ हुआ। लोगों को लगता है कि पेशे के लिहाज से यह मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे वर्षों में से एक था। मैं करियर के शीर्ष पर थी लेकिन अवसाद में थी .. इसकी चेतावनी के कोई संकेत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह हो गया और इसका इससे कुछ लेना देना नहीं है कि आपके पास कितने पैसे हैं या आप कितने सफल हैं। यह सचमुच किसी को भी हो सकता है।
दीपिका ने बताया कि वह अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर और मेडिकेशन के जरिए उबरी तथा उन्होंने लाइव लव लाफ फाउंडेशन शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग हैं जो आते हैं और जिन्होंने कहा कि उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था लेकिन मैंने जो किया उसे देखने के बाद वे समझते हैं कि वे किस चीज से गुजर रहे हैं और उनकी जिंदगी बदली है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘और यह करने का पूरा मकसद यही था जो मैंने किया। मैं खुश हूं कि मैंने इससे बाहर आने का फैसला किया।