UN ने की दक्षिण सीरिया में लड़ाई खत्म करने की अपील

asiakhabar.com | June 23, 2018 | 5:31 pm IST
View Details

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दक्षिण पश्चिम सीरिया में बढ़ती सैन्य गतिविधियों को तत्काल रोकने और उस युद्धविराम की व्यवस्था को कायम करने को कहा है जिस पर रूस, अमेरिका और जॉर्डन ने सहमति जतायी थी। अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने रूस से अपील की है कि वह युद्धविराम पर कायम रहने के लिए अपने सीरियाई सहयोगी पर दबाव बनाए। गुतारेस आज अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी मुलाकात करेंगे।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल- असद दक्षिणी सीरिया के विद्रोही कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस लेना चाहते हैं। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार पूर्वी दारा क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से बमबारी की जा रही है, जिससे आम नागरिक वहां से भागने को मजबूर हैं।

गुतारेस ने कल कहा, ‘‘वह सीरियाई सरकार की हाल ही अक्रामक कार्रवाई से ‘‘बेहद चिंतित’’ हैं। यह क्षेत्रीय सुरक्षा को एक ‘‘बड़ा खतरा’’ है। गुतारेस ने ‘‘बढ़ती सैन्य गतिविधियों को तत्काल रोकने’’ और सभी पक्षों से युद्ध विराम पर कायम रखने की अपील की। जॉर्डन, रूस और अमेरिका पिछले साल क्षेत्र में संघर्ष रोकने के लिए एक संधि की थी। इन क्षेत्रों में दारा, क्यूनेत्रा और सुवेदा शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *