रांची। झारखंड के नक्सलवाद प्रभावित खूंटी जिले में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक कर रहे एक समूह की पांच युवतियों का अपहरण कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। झारखंड के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक ने शुक्रवार को यहां बताया कि रांची से पचास किलोमीटर दूर खूंटी जिले में अड़की थानांतर्गत कोचांग गांव में स्टॉकमन मेमोरियल मध्य विद्यालय में मानव तस्करी पर रोक लगाने, स्वच्छता मिशन एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को नुक्कड़ नाटक किया जा रहा था।
सामाजिक संगठन के दल का बदमाशों ने हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया और नजदीक के जंगल ले जाकर कथित तौर पर दल की पांच युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद युवतियों की गुरुवार को चिकित्सिकीय जांच करवा ली गई है और सामाजिक संगठन और विद्यालय के लोगों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
मलिक ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अभी विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है लेकिन पुलिस तेज गति से इसकी छानबीन में लगी है और शीघ्र ही इस घटना में शामिल सभी दर्जन भर लोगों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इस पूरी घटना के पीछे खूंटी इलाके में अफीम की खेती करने वाले बदमाशों का हाथ हो सकता है।