बिप्लब ने चुनावी वादा पूरा किया, 2 पत्रकारों की हत्या की CBI जांच होगी

asiakhabar.com | June 23, 2018 | 4:30 pm IST
View Details

अगरतला। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का कहना है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) त्रिपुरा में दो पत्रकारों की हत्या के मामले की जांच करने को राजी हो गया है। दोनों मामले पिछले साल के हैं। स्थानीय टेलीविजन के लिए काम करने वाले शांतनु भौमिक की पिछले साल 21 सितंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले के मंडवई इलाके में सड़क नाकाबंदी आंदोलन की रिपोर्टिंग करने गए थे। क्षेत्रीय भाषा के आपराधिक मामलों के पत्रकार सुदीप दत्ता की हत्या इसी जिले में पिछले साल 20 नवंबर को आर के नगर स्थित ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स’ (टीएसआर) 2 बटालियन के मुख्यालय में कर दी गई थी।त्रिपुरा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अतिरिक्त जिला तथा सत्र न्यायालय ने सुदीप दत्ता मामले की जांच रोक दी थी। राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हत्या की जांच कर आरोपपत्र दायर किया था। इसने ही शांतनु भौमिक मामले की भी जांच की लेकिन अब तक आरोपपत्र दायर नहीं किया है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि सीबीआई मामलों की जांच करने को तैयार हो गई है। देब ने शुक्रवार रात पत्रकारों से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मामलों की जांच के लिए केंद्र को दो अलग-अलग प्रस्ताव भेजे थे ताकि प्रभावित परिवारों को इंसाफ मिल पाए। उन्होंने कहा, ‘आज, हम राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि सीबीआई दोनों मामलों की जांच करेगी। इसके साथ ही भाजपा-आईपीएफटी सरकार ने घोषणापत्र में किए अपने एक और वादे को भी पूरा कर दिया।’’ देब ने कहा कि सीबीआई अधिकारी मामलों की जांच कर दोनों परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगे। सरकार ने सकारात्मक कदम उठाया है ताकि त्रिपुरा में सरकार स्वतंत्रता से काम कर सके।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *