कुंदुज, 26 मई । अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज के चारदारा जिले में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर मानवरहित विमान ने शुक्रवार को हमले किए जिसमें तालिबान के प्रमुख कमांडर मुल्ला मोहम्मद नूर हकानी समेत चार लड़ाके मारे गए गए। जिले के गवर्नर जलमाई फारूकी ने कहा कि यह हमला आतंकवाद के खिलाफ अभियान के तहत किया गया। वैसे तालिबान लड़ाके अफगानिस्तान में पुनः सक्रिय हो गए हैं और देश के उत्तरी भाग में एक बड़े इलाके पर फिर से कब्जा जमा लिया है। ये चरमपंथी सरकारी सेना के खिलाफ हमले भी तेज कर दिए हैं। विदित हो कि तालिबान की सक्रियता के मद्देनजर अफगानिस्तान के राजनीतिक नेता अक्सर कहते हैं कि इस्लामिक स्टेट पर ध्यान केंद्रित होने के कारण अमेरिका ने तालिबान को खुला दिया है।