दार अस सलाम, 26 मई। पश्चिमोत्तर तंजानिया के गेता क्षेत्र में एक सोने की खदान के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। गेता के क्षेत्रीय पुलिस कमांडर पोनजोली मवाबुलांबो ने गुरुवार को बताया कि यह घटना एक दूरवर्ती क्षेत्र में हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह घटना सुबह आठ बजे उस समय हुई, जब सात खनिक सोने की खदान में काम कर रहे थे। मवाबुलांबो ने बताया कि खदान की चट्टान ढहने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से यह घटना हुई है। गेता के जिला आयुक्त हरमन कापुफी ने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।