बेंगलुरू। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोकना पड़ा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48–4 ओवर में एक विकेट पर 264 रन बनाये थे। इससे पहले दूसरे सत्र में 45–1 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था।इस वजह से चाय का विश्राम भी जल्दी ले लिया गया। इस दौरान कुल 59 मिनट का खेल बारिश की भेंट चढ़ा। तीसरे सत्र का खेल हालांकि देर से शुरू हुआ और अभी भारत ने केवल 3–3 ओवर खेलकर 16 रन जोड़े थे कि फिर से बारिश आ गयी। शिखर धवन (107) का शतक पहले सत्र में भारतीय पारी का आकर्षण रहा।