अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अरुणाचल प्रदेश के लिये स्मार्ट गांव की पहल

asiakhabar.com | June 14, 2018 | 5:43 pm IST
View Details

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य के चयनित गांवों में प्रौद्योगिकी नवोन्मेष, अनुसंधान एवं विकास की सुविधा पहुंचाने के इरादे से आंध्र प्रदेश में चल रहे स्मार्ट विलेज मूवमेंट (एसवीएम) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया कि कल मुख्यमंत्री पेमा खंडू, उप मुख्यमंत्री चोना मीन एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आईटी एवं ई-गवर्नेंस के लिये राज्य परिषद की निदेशक-सह- स दस्य सचिव नीलम यापिन ताना एवं एसवीएम की परियोजना निदेशक श्रेया ईवानी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।स्मार्ट विलेज मूवमेंट की पहल शुरू करने वाले सोलोमन डार्विन इस परियोजना की कोर टीम के सलाहकार होंगे। परियोजना का फोकस ‘खुले नवोन्मेष’ दृष्टिकोण से प्रेरित विकास मंचों के माध्यम से ग्रामीण खंडों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है। कल कार्यक्रम में उपस्थित डार्विन ने कहा की क्षेत्र में टिकाऊ राजस्व पैदा करने के लिये एसवीएम के खुले नवोन्मेषी दृष्टिकोण से क्षेत्र में प्रौद्योगिकी एवं ग्रामीण स्वदेशी प्रथाओं का मेल होगा जिससे लोगों के जीवन का मानक एवं उनकी गुणवत्ता बढ़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *